-
Advertisement
छोटी सी बचत एक दिन आपको बना देगी लखपति, मात्र 1000 रुपए से इन योजनाओं में करें निवेश
कहते हैं बूंद- बूंद से घड़ा भरता है.. .ये बात हर जगह लागू होती है। थोड़ी-थोड़ी बचत सभी को करनी चाहिए। कठिन समय में ये बचत किए हुए पैसे की अहमियत समझ में आता है और ये बड़े काम आता है। कई लोग सोचते हैं कि जब उनके पास ज्यादा पैसा आ जाएगा , तब वे बचत करेंगे। ऐसा नहीं है, बचत करने की आदत शुरू से होनी चाहिए। जितनी जल्दी हो सके लोगों को बचत करना चाहिए और आगे उसे निवेश भी करना शुरू कर देना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि निवेश के लिए बड़ी राशि ही चाहिए। छोटी-छोटी बचत से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। अगर आपकी आय काफी कम है, तो आप मात्र 1,000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे दो निवेश विकल्पों के बारे में बताएंगे, जहां आप मात्र 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर! भूल से भी ना करें इस पोस्ट के लिए आवेदन
छोटे निवेशकों के बीच आरडी एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है। इसके जरिए व्यक्ति अपनी छोटी-छोटी बचत को निवेश कर सकता है। यहां भी आप हर महीने 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं। ग्राहक बैंकऔर पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना आरडी खाता खुलवा सकते हैं। निवेशक बैंक में छह महीने से लेकर दस साल तक की आरडी कर सकते हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस में केवल पांच साल तक की आरडी ही होती है। हालांकि, आरडी में पीपीएफ की तुलना में कम ब्याज मिलता है। टैक्स की बात करें,तो बैंक आरडी पर आपका ब्याज 40,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटता है। पोस्ट ऑफिस में आरडी में इस समय 5.8 फीसद ब्याज दर मिल रही है। यह बैंकों की आरडी की तुलना में बेहतर ब्याज दर है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी में हर महीने 1,000 रुपये निवेश करें, तो पांच साल में 60,000 रुपये जमा होंगे। इस पर आपको 5.8 फीसद ब्याज दर के हिसाब से 9694 रुपये ब्याज मिलेगा। इस तरह आप 69,694 रुपये का फंड जमा कर पाएंगे। पोस्ट ऑफिस की आरडी में मिले ब्याज पर कोई टीडीएस नहीं कटता है।
पहली बार निवेश करने वालों के लिए पीपीएफ एक अच्छा विकल्प है। यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है। साथ ही इस निवेश विकल्प में कोई टैक्स देनदारी नहीं है। यहां निवेशक को चक्रवद्धि ब्याज दरका फायदा मिलता है। यहां आप हर महीने 1, 000 रुपये निवेश करें तो एक साल में आप 12, 000 रुपये निवेश करेंगे। यहां आप 15 साल तक नियमित निवेश करेंगे तो कुल 1,80,000 रुपये निवेश होंगे। अब मौजूदा 7.1 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज की राशि 1,45,457 रुपये बनेगी। इस तरह पीपीएफ की 15 साल की लॉक.इन अवधि में आपके पास कुल 3,25, 457 रुपये की राशि जमा हो जाएगी। इस तरह आप पीपीएफ में मात्र 1, 000 रुपये महीने निवेश करके सवा तीन लाख रुपये जमा कर सकते हैं।