-
Advertisement
Sirmaur: कोरोना संक्रमित आरोपियों की फरारी मामले की जांच शुरू
नाहन। बीते शनिवार हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के सराहां अस्पताल से दो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आरोपियों की फरारी के मामले में जांच शुरू हो गई है। एसपी सिरमौर ने जांच का जिम्मा पांवटा साहिब के एसडीपीओ वीर बहादुर को सौंपा है। हालांकि दोनों आरोपी दो घंटे बाद ही सराहां बाईपास के नजदीक से दबोच लिए गए थे, लेकिन दोनों आरोपियों की सुरक्षा में तैनात एसपी ने 5 पुलिस जवानों के खिलाफ जांच बिठा दी है। एसपी ने जांच रिपोर्ट (Report) मिलने के बाद संबंधित पुलिस जवानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal: चूरा-पोस्त तस्करी के दो आरोपी अस्पताल से फरार, हैं कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कुछ दिनों पहले पांवटा साहिब पुलिस द्वारा साढ़े 8 क्विंटल चूरा-पोस्त की तस्करी के आरोप में हरियाणा के जगाधरी निवासी रविंद्र कुमार व यमुनानगर निवासी रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया था। दोनों आरोपियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सराहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर इसी बीच वह 17 अप्रैल को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने 2 घंटे के बाद दोनों आरोपियों को धर दबोचा था। एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल को चूरा-पोस्त के दोनों संक्रमित आरोपी सराहां अस्पताल (Hospital) से फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में 2 घंटे के भीतर ही दबोच लिया गया। एसपी ने बताया कि उक्त आरोपियों की सुरक्षा गार्द में एक एचएएसआई व 4 कांस्टेबल ड्यूटी पर नियुक्त किए गए थे। उन्होंने बताया कि पांचों पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के संदर्भ में प्रारंभिक जांच पांवटा साहिब के एसडीपीओ वीर बहादुर को सौंपी गई है। एसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त पुलिस जवानों के खिलाफ भी आगामी कार्रवाई की जाएगी।