-
Advertisement
डीएलएड की प्रेक्टिकल परीक्षा में कम अंक लगाने का मामला पहुंचा डीसी के पास
बिलासपुर। जुखाला स्थित डाईट में डीएलएड की प्रेक्टिकल परीक्षा में छात्रा दीपांशी ठाकुर को कम अंक लगाने का मसला डीसी बिलासपुर के पास पहुंच गया है। डीएलएड की इस छात्रा ने द्वितीय वर्ष की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। लेकिन इस दूसरे वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा में थोड़े ज्यादा अंक लगे होते तो यह छात्रा टॉप भी कर सकती थी लेकिन इस छात्रा ने कम अंक लगने पर आपत्ति जताई है। जिसकी शिकायत छात्रा ने डाईट के प्रिसिंपल के साथ भी की है। ताकि उसे न्याय मिल सके।
जांच की जिम्मेदारी एडीसी बिलासपुर, प्रधानाचार्य को भी निर्देश
शनिवार को दीपांशी ठाकुर के अभिभावक पिता विनोद ठाकुर, माता सुमन ठाकुर सहित अन्य लोगों ने डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक से इस मसले को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डाइट जुखाला में उनकी बेटी ने कम अंक लगने के चलते अब आगामी पढ़ाई जारी नहीं रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा के क्षेत्र में ही इस तरह की मनमानी होगी तो शिक्षा के साथ ही शिक्षकों से भी लोगों का विश्वास उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत की। दूसरा स्थान हासिल किया। लेकिन यदि प्रैक्टिकल में सही अंक लगे होते तो उनकी बेटी टॉप भी कर सकती थी। अभिभावकों ने कहा कि यदि उनकी बेटी ने कोई गलत कदम उठाया तो इसकी जिम्मेदारी डाईट जुखाला की होगी। जिसके चलते उनकी बेटी के हुए अन्यायपूर्ण रवैये को लेकर उचित कदम उठाए जाएं।
उधर, डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं, उन्होंने इस मसले की जांच की जिम्मेदारी एडीसी बिलासपुर को सौंपी है। साथ ही डाइट जुखाला के प्रधानाचार्य को भी निर्देश दिए हैं कि इस मसले को लेकर उचित कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़े:नौकरी चाहिए तो पहुंचे आईटीआई सोलन, 3 को होगी परीक्षा व साक्षात्कार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group