-
Advertisement
बजट सत्रः सीएम जयराम बोले- हेल्पलाइन नंबर में सुबह तक 60 लोगों ने रजिस्टर किया
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र ( Budget session of Himachal Pradesh Vidhansabha) तीसरा दिन है। आज सदन की कार्य़वाही 11 बजे शुरु हुई। सदन में आज यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ( Indian students trapped in Ukraine)का मसला उठा। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने सदन में वक्तव्य देते नए यूक्रेन के हालातों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन में पैदा हालतों से चिंतित है क्योंकि हमारे नागरिक इन मुश्किल हालातों में फंसे हुए है। पीएम मोदी व रूस के राष्ट्रपति के बीच देश के नागरिकों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित रिहाई को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है। उमीद है कि जल्द कोई सकारात्मक परिणाम सामने होंगे।
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे मंडी के 32 लोग, परिजनों ने लगाई पीएम मोदी व सीएम से गुहार
हिमाचल सरकार ने फंसे हुए लोगों की जानकारी के लिये एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है, जहां सुबह तक 60 लोगों में रजिस्टर किया है। फंसे हुये लोगों को लेकर लागातार जानकारी मिल रही है इससे हमें पता लगाने में मदद मिलेगी कि वहां पर कितने लोग फंसे हो सकते हैं । प्रदेश सरकार भारत सरकार से मसले को उठा रही है और लगातार सम्पर्क में है । सरकार इस विषय पर बेहद गंभीर है।सरकार जिस भी रूप में मदद कर सकेगी उंसके लिए हमेशा तैयार है।
सीएम ने सदन से आग्रह किया कि जिन भी सदस्यों के पास यूक्रेन मामले को लेकर कोई भी जानकारी हैं, उसे सांझा करें।इससे पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ( Leader of Opposition Mukesh Agnihotri)ने रूस व यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे छात्रों का मुद्दा उठाया। मुकेश ने कहा कि वहां पर फंसे छात्रों और भारतीयों की जो संख्या बताई जा रही है वह अनुमान के आधार पर ही है जबकि यह संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है। उन्होंने पूछा कि इन हालातों में जब एयरस्पेस बंद है तो क्या सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था पर विचारों कर रही। क्या छात्रों के वापस लाने के लिए सरकार निशुल्क व्यवस्था करेगी ।