-
Advertisement
जानिए आधार कार्ड इस्तेमाल में किन-किन सावधानियों को रखना है बहुत जरूरी
हालांकि आज के समय में इंटरनेट (Internet) ने बहुत कुछ आसान कर दिया है, मगर इसके कारण कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। कई बार तो लोगों को गलत आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) होने की वजह से प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती हैं। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी (Necessary to Ensure) है कि कौन सी चीज कौन से समय में जरूरी है। यदि हम आधार कार्ड की बात करें तो आज की डेट में यही आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति की डिजिटल पहचान है। इसके जरिए ही किसी व्यक्ति के स्थान, पहचान साबित होती है। तो जाहिर है कि आप किसी को भी यदि आधार कार्ड दे रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतें। यह सावधानी ठीक उसी प्रकार से बरतें जिस प्रकार आप अपने फोन नंबर, बैंक नंबर, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड देते हुए रखते हैं। जब भी आपसे कोई आधार कार्ड मांगें तो यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि इसका मांगने का उद्देश्य आखिर क्या है। जाहिर है कि आप आधार कार्ड देते वक्त कारण भी जरूर पूछ लें कि आप क्यों आधार कार्ड मांग रहे हो।
यह भी पढ़ें:भूलकर भी आधार कार्ड के साथ ना करें ऐसी गलती, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
जहां आपको लगता है कि आप अपना आधार कार्ड साझा नहीं करना चाहते हैं तो आप उस दशा में यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट वीआईडीजे (VIDJ) वर्चुअल कार्ड भेजें। यह कार्ड एक समय अवधि के बाद एक्सपायर हो जाता है और ऐसे में आपके कार्ड का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। यूआईडीएआई की वेबसाइट भी निरंतर चेक करते रहें और यह जानने की कोशिश करें कि आपके कार्ड का इस्तेमाल किन-किन कामों के लिए किया जा रहा है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड आपके फोन से लिंक होना चाहिए। वहीं इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि आप अपने कार्ड को किसी अनजान व्यक्ति को ना दें। वहीं अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी संभाल कर रखें। वहीं आप अपने आधार कार्ड की फोटो को सोशल मीडिया पर हरगिज भी शेयर ना करें। ऐसा करने से आपका आधार कार्ड किसी भी गलत आदमी के हाथ लग सकता है। वहीं आधार कार्ड के साथ ओटीपी भी ना दें। अगर आप इन टिप्स का ख्याल रखेंगे तो आपके आधार कार्ड का कोई भी गलत इस्तेमाल ( wrong use) नहीं कर सकेगा और आप सेफ रहेंगे।