-
Advertisement
आईटीआई के छात्र ने पुल से नदी में लगा दी छलांग, नहीं हुआ कारणों का खुलासा
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। हालांकि स्थानीय युवकों ने समय रहते युवक को छलांग लगाता देख लिया और तुरंत ही उसे नदी (River) से बाहर निकाल लिया। जिससे युवक की जान बच गई। मामला बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां थाना सदर के अंतर्गत कोठी पुल (Kothi Bridge) से युवक ने छलांगई थी। जिसकी स्थानीय लोगों की मुस्तैदी से युवक की जान बच गई। अभी तक युवक के नदी में छलांग लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: लाहुलः सिसु से तीन ट्रैकर्स हुए लापता, घेपन पीक की ओर निकले थे तीनों
युवक की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र राम लोक गांव आशा मझारी डाकघर जुखाला तहसील श्री नैना देवी जी के रूप में हुई है। युवक की उम्र 21 वर्ष है। युवक आईटीआई (ITI) में पढ़ता है और सेना भर्ती के लिए कोचिंग ले रहा है। स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज हेतु बिलासपुर के अस्पताल (Hospital) ले गए जहां इसका उपचार चल रहा है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व इस बात को पता करने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने छलांग क्यों लगाई।