-
Advertisement
राजीव बिंदल पर निशाना साधते जगत सिंह नेगी के बिगड़े बोल, कह दी यह बात
शिमला। हिमाचल के बीजेपी प्रमुख डॉ. राजीव बिंदल (Rajiv Bindal) पर निशाना साधते बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) के बोल मंगलवार को यूं बिगड़े कि उनके मुंह से आपत्तिजनक शब्द निकल पड़े। नेगी ने पिछली जयराम सरकार के जनमंच को ‘’झंडमंच’’ बता दिया। नेगी ने कहा कि पूर्व सरकार ने जनमंच (Jan Manch) पर करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन इनमें लोगों की समस्याओं का हल निकालने के बजाय राजनीति की गई। इसी का नतीजा है कि आज इंतकाल के हजारों केस पेंडिंग हैं।
जगत सिंह नेगी ने BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि 10 महीने में सरकार 10 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है और ये सरकार सात महीने भी चलने वाली नहीं है। इस पर मंत्री नेगी ने कहा कि बिंदल मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखते रहें। उन्हें वो दिन भी याद होगा, जब उन्हें पहले स्पीकर पद से हटाया गया। उसके बाद उन्हें फिर अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया। अब अध्यक्ष के तौर पर कुछ तो बोलना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल कांग्रेस के निष्क्रिय नेताओं को पद छोड़ देना चाहिए : प्रतिभा सिंह
जयराम ठाकुर को भी घेरे में लिया
जगत नेगी ने कहा कि इंतकाल के काम रोज भी होते रहेंगे, लेकिन 22500 लंबित मामले निपटाने को पूरे राज्य में 30 और 31 अक्टूबर को इंतकाल अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। नेगी ने कहा कि पूर्व CM जयराम ठाकुर जगह-जगह एक ही बात कर रहे हैं कि आपदा प्रभावितों को राहत नहीं मिली, जबकि कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों की मदद को केंद्र की मदद के बगैर 4500 करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज (Himachal Govt Special Package) का ऐलान किया है। उन्होंने जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को इस तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह देते हुए केंद्र से राहत राशि लाने में सहयोग की अपील की है।