-
Advertisement
दिल्ली से लौटते ही Jai Ram की दो टूक- ‘मैं आज जहां हूं, 2022 तक यहीं रहूंगा’
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) दिल्ली दौरे के बाद तीसरे दिन आज शिमला (Shimla) लौटे। शिमला हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर सोशल मीडिया (Social Media) पर फैलाई जा रही अफवाहों पर काफी तल्ख दिखे। उन्होंने कहा कि अब काम का दौर है और तेज गति से काम होंगे। खासतौर पर सोशल मीडिया पर जो चंडूखाने की खबरें फैला रहे हैं, वह उन्हें साफतौर पर कहना चाहते हैं कि मैं आज जहां हूं, 2022 तक यहीं रहूंगा। वहीं, मंडी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए सोशल मीडिया पर महेंद्र ठाकुर के बीजेपी प्रत्याशी होने की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को कोई गंभीरता से नहीं लेता है और ना लेना चाहिए। किसको चुनाव लड़ाना है, यह फैसला पार्टी करती है। पार्टी ही निर्णय लेगी कि किसको प्रत्याशी बनाना है। चर्चा और फीडबैक के बाद ही पार्टी निर्णय लेती है। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से कुछ होने वाला नहीं है। उल्टा उनकी फजीहत होती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जयराम, मंत्रियों से की मुलाकात- हिमाचल के लिए क्या कुछ मांगा-जानिए
किन्नौर भारत-चाइना बॉर्डर (India-China Border) को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे केंद्र को अवगत करवा दिया है। हालांकि, बॉर्डर को लेकर केंद्र के पास पहले ही जानकारी होती है। लेकिन, सीएम होने के नाते उन्होंने स्थिति से अवगत करवा दिया है। अब मंत्रालय ने अपना काम करना है। सीएम ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से कई विषयों पर चर्चा हुई है, जिसमें मंत्रियों व विधायकों (MLA) के रिपोर्ट कार्ड पर भी चिंतन किया गया है। क्योंकि 2022 का विधानसभा चुनाव हैं, उसको लेकर तैयारियां किस तरह से करनी है, इस पर भी चर्चा हुई है। साथ ही हिमाचल में होने वाले मंडी लोकसभा सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई उपचुनाव को लेकर भी सरकार तैयार है। जब भी चुनाव आयोग घोषणा करता है तो बीजेपी चुनावी रण के लिए तैयार है और चुनाव बीजेपी जीतेगी। सीएम ने मंडी हवाई पट्टी के अलावा राष्ट्रीय उच्च मार्गों (National Highways) पर भी केंद्र से बातचीत करने व उसके सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद ज़ाहिर की। पर्यटन नगरी डलहौजी (Tourist City Dalhousie) का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि इस तरह का अभी कोई विचार नहीं है। ना ही ऐसा कोई प्रस्ताव उनके पास आया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group