-
Advertisement
Cabinet: जल शक्ति विभाग में 2322 को मिलेगा रोजगार, शाहपुर व सरकाघाट को मिला तोहफा
शिमला। युवाओँ को रोजगार देने के मध्यनजर जयराम सरकार ने कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की आज यहां आयोजित बैठक में जल शक्ति विभाग में 2322 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। इनमें विभागीय पैरा कार्यकर्ता नीति के अंतर्गत 718 पैरा पंप ऑपरेटर, 162 पैरा फिटर्स और 1442 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता शामिल हैं, जो 486 पेयजल और 31 सिंचाई योजनाओं का संचालन करेंगे। कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में बिलासपुर के झंडूता में नया पीडब्ल्यूडी डिवीजन खोलने को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत झंडूता, बरठी व कलोल उपमंडल होंगे। कलोल घुमारवीं उपमंडल में है। इसके अलावा जिला कांगड़ा के शाहपुर (Kangra and Shahpur) को नगर पंचायत बनाए जाने की भी मंजूरी प्रदान की है। विभिन्न श्रेणियों के सात पद भी भरे जाएंगे। साथ ही मंडी की सरकाघाट नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। टोल पॉलिसी 2020 21 में भी छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें: Cabinet: हिमाचल में नई पंचायतें और 3 नप को नगर निगम बनाने को लेकर बड़ा फैसला
वार अवार्ड एक्ट 1972 के तहत मिलने सालाना वार जागीर राशि को पांच हजार से बढ़ाकर 7 हजार कर दिया है। कैबिनेट ने सरकारी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सुंदरनगर में लेक्चरर (अंग्रेजी) का एक पद और पॉलिटेक्निक कॉलेज रोहड़ू (Polytechnic College Rohru) में लेक्चरर (मॉर्डन ऑफिस प्रैक्टिस) का भरने को स्वीकृति दी है। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। बैठक में राष्ट्रीय एंबवुलेंस सर्विस-108 के सुचारू संचालन के लिए विशेष अंतरिम उपाय के रूप में समझौता प्रावधानों के ऊपर प्रावधान करने और जीवीके-ईअमआरआई के कर्मचारियों को अंतरिम वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में टोल नीति-2020-21 की शर्त संख्या 2.14 के खंड 3 के अंतर्गत उन सभी व्यक्तियों को टोल पट्टों के आवंटन की निविदा एवं नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई, जिन्होंने वर्ष 2019-20 में टोल पट्टे के लंबित बकायों को चुका दिया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel