-
Advertisement
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर जयराम बोले- राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है कांग्रेस
हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से सौंप दी है, लेकिन विपक्ष जयराम सरकार को इस मुद्दे पर घेरे हुए हैं। इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पुलिस पेपर लीक मामले में कांग्रेस जो कुछ कह रही है, उसके पीछे मंशा राजनीतिक लाभ लेने की है। पहले को कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की। अब जबकि राज्य सरकार ने मामला सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया तो कांग्रेस अब कह रही है कि सीएम व डीजीपी को त्यागपत्र देना चाहिए। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- रोहड़ू में बोले सीएम जयराम: कांग्रेस ने प्रदेश की शान ‘हिमाचली टोपी; पर भी की राजनीति, रंगों में बांटा
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार का मकसद है कि इस मामले को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करके दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। अगर कोई पुलिस अधिकारी इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जयराम ठाकुर ने दावा किया पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटीअसली दोषियों के करीब पहुंच गई है। सीएम जयराम ने कहा कि जैसे की पेपर लीक होने का पता चला वैसे ही पेपर रद्द करवाया गया। उधर कांग्रेस की चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई( CBI) जांच 90 दिनों में पूरी की जाए और जांच रिपोर्ट को विधानसभा में पटल पर रखा जाए
राजीव गांधी को 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
इससे पहले सीएम जय राम ठाकुर ने आज सद्भावना चौक, छोटा शिमला में पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विनोद कुमार व होशियार सिंह, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल और पार्षदों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर, मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की कल्पना की थी, जिसमें तकनीकी प्रगति पर विशेष बल दिया गया था। उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में किए गए योगदान को भी याद किया।