-
Advertisement
जयराम के गंभीर आरोप: सुक्खू सरकार के मंत्रियों-विधायकों के परिजन भी राहत बांट रहे हैं
मंडी। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंगलवार को बारिश और बाढ़ प्रभावित थुनाग क्षेत्र का दौरा करने के बाद सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रभावितों को राहत बांटने का काम प्रशासन के अलावा नेताओं और विधायकों के परिवारजन कर रहे हैं। कहीं पर मंत्रियों, सीपीएस और विधायकों के बेटे और पत्नी राहत का पैसा (Relief Amount) नकद में बांट रहे हैं। वह भी ऐसे, जैसे वे अपने घर से लाया हुआ पैसा बांट रहे हैं, जबकि यह केंद्र से मिली राहत राशि है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार विधायक निधि को बहाल करे। इससे लोगों को तत्काल मदद मिलती हैं। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की, तमाम उल्टे सीधे आरोप लगाए। सरकार में बैठे कई लोगों का कहना है कि सड़के ज्यादा बनने से यह तबाही आई, तो सरकार बताए जिन क्षेत्रों में सड़कें नहीं थी, वहां पर तबाही कैसे आई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सड़के लोगों की मांग पर बनाई गई थी। हमने लोगों के पीठ का बोझ कम करने के लिए सड़कें बनवाई थी। यह गलत परंपरा हैं इसे रोका जाना चाहिए। राजनीति में बदले की नहीं विकास करने कि भावना से काम करना चाहिये।
नाले के चैनलाइजेशन की मांग
जयराम ने थुनाग के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों ने नेता प्रतिपक्ष से मिलकर अपनी समस्याएं बताई। लोगों का कहना है कि सरकार सभी प्रभावितों को राहत प्रदान नहीं कर रही हैं। बहुत सारे लोगों का सब कुछ चला गया, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला है। उनके आशियाने खत्म हो गये हैं और वे लोग किराए के घरों में या रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं। आपदा के इतने दिनों बाद भी जनजीवन अस्तव्यस्त है। नेता प्रतिपक्ष से स्थानीय लोगों ने नाले के चैनलाइजेशन का प्रस्ताव दिया। नेता प्रतिपक्ष ने इसे अपनी विधायक प्राथमिकता के काम के रूप में प्रस्तावित करने का भरोसा दिया और इस मसले को केंद्र और राज्य सरकार के समझ उठाने की बात कही।