-
Advertisement
जयराम ठाकुर बोले: शिमला का टैक्सी यूनियन विवाद सीएम की नाकामी
शिमला। हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शिमला (Shimla) में जारी टैक्सी यूनियन विवाद (Taxi Union Dispute) पर सीधे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) को निशाना बनाते हुए कहा है कि यह सीएम और उनके मंत्री की नाकामी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि लोग न्याय के लिए सड़कों पर हैं। क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। मुख्यमंत्री और मंत्री ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री ने ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान देते हुए विवाद को सुलझाने के बजाय और भड़का दिया और मुख्यमंत्री समेत बाक़ी के वरिष्ठ लोग बैठकर तमाशा देखते रहे। इसका नतीजा यह है कि फिलहाल पीक टूरिस्ट सीजन में शिमला की स्थिति बदहाल हो गई है। शिमला में टैक्सी यूनियन की स्ट्राइक से लोगों को किस प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पर्यटन (Tourism) का हमारे प्रदेश की आर्थिकी में बड़ा योगदान देती है। टूरिस्ट सीजन में प्रदेश में इस तरह की अराजकता और खून ख़राबा हमारे प्रदेश की छवि के साथ आर्थिक स्थिति को भी नुक़सान पहुंचा रही है।
बीजेपी राजनीति कर रही है
सिरमौर से संबंध रखने वाले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मामले को बीजेपी के नेता क्षेत्रवाद का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मामला दो टैक्सी यूनियन के बीच का है। इसे सुलझा लिया जाएगा। उधर, पंचायत राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रवाद को लेकर कोई भी बात नहीं की है। शिमला में सभी का काम करने का हक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बीजेपी राजनीति कर रही है।
यह भी पढ़े:शिमला में टैक्सी यूनियनों का बवालः डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, जनता परेशान