-
Advertisement
वाटर सेस मामले में जयराम का पलटवार, कहा- लोगों को गुमराह कर रही सुक्खू सरकार
शिमला। वाटर सेस मामले (Water Cess Case) में जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि सुक्खू सरकार (Sukhu Govt.) वाटर सेस मामले में केंद्र को दोषी ठहरा रही है और लोगों को गुमराह कर रही है। वाटर सेस के बारे में केंद्र से जो पत्र आया है प्रदेश सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। जयराम ने कहा कि ये सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है। जो गारंटियां दी थी वो पूरी नहीं हुई है। दस महीने के कार्यकाल से ही जनता का इनसे मोह भंग हो गया है। ये गारंटियां बाकी प्रदेशो में नहीं चलेगी बीजेपी (BJP) इनकी झूठी गारंटियों को जनता के बीच ले कर जाएगी।
कांग्रेस ने व्यवस्थाओं को चकनाचूर किया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार (Govt. of Congress) ने व्यवस्थाओं को चकनाचूर कर दिया है। चार कॉरपोरेशन के मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor And Deputy Mayor) के चुनावों की तिथि जल्द तय होनी चाहिए। कांग्रेस को डर है कि इसमें कहीं क्रॉस वोटिंग न हो। इसी डर से ये इन चुनावों को टाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर तरह से प्रदेश सरकार की मदद कर रही हैं और हर प्रोजेक्ट में सहायता कर रही हैं। वहीं, जयराम ठाकुर ने चुनावों को लेकर कहा कि बीजेपी हमेशा चुनावों (Elections) के लिए तैयार रहती है और पांच राज्यों के चुनावों में भी पार्टी एक जीत दर्ज करेगी। इस समय पूरा माहौल बीजेपी के पक्ष मे बना हुआ है और पार्टी को इसका फायदा होगा और पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
यह भी पढ़े:जयराम का सुक्खू सरकार पर तंज; कहा- केंद्र के दम पर बांटा जा रहा राहत पैकेज
भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ बैठी है आप पार्टी
दिल्ली के सीएम (Delhi CM) को ED के नोटिस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हुआ था उन्होंने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। आप पार्टी के कई मंत्री और नेता जेल की सलाखों के पीछे हैं और अब सीएम को ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सीएम सुक्खू की खराब सेहत पर जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। हमारी कामना है की वे जल्द ही स्वस्थ हो कर वापस आए। हम उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।