-
Advertisement
‘धरना दो और सैलरी लो’- यही है कांग्रेस का नया व्यवस्था परिवर्तन: जयराम
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने रविवार को सुक्खू सरकार के व्यवस्था परिवर्तन (System Change) पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि इसकी आज हालत ‘धरना दो और वेतन’ की हो गई है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या इसी तरह के व्यवस्था परिवर्तन के लिए सीएम ने शपथ ली थी? जयराम ठाकुर ने कहा कि कभी बिजली बोर्ड (Elelctricity Board) तो कभी परिवहन निगम (HRTC) के कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो कभी धरना देने की धमकी देते हैं। प्रदेश को इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन नहीं चाहिए, जो काम के बदले वेतन नहीं दे।
मंत्रियों को नहीं मिला पोर्टफोलियो
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का एक और नज़ारा वर्तमान कांग्रेस सरकार में देखने को मिल रहा है। मंत्रियों के पद ख़ाली रखकर सीपीएस (CPS) की नियुक्तियां की गई हैं। एक साल तक आपसी तकरार के कारण सरकार निर्धारित संख्या में मंत्री तक नहीं बना पाई। अब जब एक साल बाद मंत्री बना दिया तो उन्हें पोर्टफ़ोलियो नहीं मिल पा रहा है। दो मंत्री बिना किसी पोर्टफ़ोलियो (Portfolio) के ही चल रहे हैं।
यह भी पढ़े:36 साल बाद रोहड़ू के गवास में हुआ शांत महायज्ञ, सीएम सुक्खू-प्रतिभा रहे मौजूद
विपक्ष को कोसना बंद करे
जयराम ने कहा कि सरकार बने एक साल हो गया है। अब सुक्खू सरकार को विपक्ष को हर बात पर कोसने के बजाय विकास पर फोकस करना चाहिए। सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा विपक्ष (Opposition) पर फोड़ने के बजाय अपने नेताओं द्वारा किए गये चुनावी वादों के भाषणों को फिर से सुने, घोषणापत्र को फिर से पढ़े और उन्हें पूरा करे।