-
Advertisement
बीजेपी को समर्थन देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रही कांग्रेस : जयराम
नालागढ़ : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने नालागढ़ में प्रेस कांफ्रेंस (Press conference) में प्रदेश की सुक्खू सरकार पर खूब जुबानी हमले किए। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि सरकार ने चुनाव के नाम पर ठेकेदारों से भारी वसूली की है, अब कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रहे हैं। बीजेपी (BJP) को समर्थन देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं। सरकार उपचुनाव जीतने के लिए पूर्णतया तानाशाही पर उतर आई है।
बीजेपी के झंडे लटकाने पर कर रहे प्रताड़ित
बीजेपी के समर्थकों को परेशान करने के हर जतन कर रही है। सरकार चाहती है की कोई भी बीजेपी (BJP) को किसी प्रकार का सहयोग और समर्थन न दें। दुकानों पर बीजेपी के झंडे लटकाने पर दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। अब तक सिर्फ़ उपचुनाव (By-Elections) वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हजारों दुकानदारों के यहां इसलिए छापा मारा गया क्योंकि उन्होंने बीजेपी (BJP) का झंडा अपने दुकानों पर लगाया हुआ था। इसी तरह से कर्मचारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। कोई भी कर्मचारी बीजेपी के पक्ष में कोई बात न कर दे, उस पर नजर रखी जा रही है। संबंधित विभाग के मंत्रियों (Ministers) द्वारा कर्मचारियों की मॉनीटरिंग करवाई जा रही है और भाजपा का सहयोग न करने की सख़्त चेतावनी दी जा रही है। सरकार ने जानबूझकर या तीनों उपचुनाव (By-Elections) देरी से करवाए जिससे वह सत्ता के दम पर चुनाव को प्रभावित कर सकें।
चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जा रहा
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ ठेकेदार और कर्मचारियों को ही नहीं चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जा रहा है। चाहे पंचायत प्रधान हो या बीडीसी मेंबर (BDC Member) या जिला परिषद के सदस्य, सभी को सख्त हिदायत दी गयी है कि उनके क्षेत्र से यदि भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली तो व अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्हें हर हाल में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए बाध्य किया जा रहा और तरह तरह से प्रताड़ित किए जाने की धमकी दी जा रही है। आज तक इस प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ जब समर्थन के लिए सरकार द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को भी डराया धमकाया जाए। प्रदेश में पहले भी चुनाव (Elections) हुए हैं लेकिन जिस तरह से कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है ऐसा उदाहरण आज तक देखने को नहीं मिला है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने माफिया को भी खुली छूट दे रखी है कि वह BJP से जुड़े लोगों को डराए धमकाए और BJP को समर्थन न देने के लिए बाध्य करे।
प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकारा
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा (Loksabha Elections 2024) की हार से बौखलाई कांग्रेस चाहे जो कर ले, प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और वह सत्ता के दमन के सामने झुकने वाली नहीं है। सरकार चाहे जितना ज़ोर लगा ले लेकिन भाजपा जनता जनार्दन के आशीर्वाद स्नेह और सहयोग से तीनों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी। CM आज नालागढ़ और हमीरपुर (Nalagarh and Hamirpur) में भी जनसभाएं करने वाले थे लेकिन जैसे ही उन्हें देहरा में कांग्रेस की बुरी तरह से होने वाली हार का पता चला वह अपने सारे कार्यक्रम निरस्त करके देहरा चले गए।
कांग्रेस का भांडा पूरी तरीके से फूट चुका है
सीएम के सारे जतन अब बेकार जाएंगे क्योंकि डेढ़ साल के कार्यकाल में उन्होंने जनहित के एक भी काम नहीं किए। प्रदेश के लोग कभी भी अस्पतालों और स्कूलों आप को बंद करने वाली सरकार के साथ नहीं खड़ी हो सकती। कांग्रेस (Congress) का भांडा पूरी तरीके से फूट चुका है जनता की नज़रों में यह सरकार गिर चुकी है। विधानसभा में BJP का संख्याबल बढ़ने से भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस सरकार की तानाशाही पर नकेल लगाएगी और जनहित से जुड़ें फ़ैसले लेने से रोकेगी। BJP के 30 विधायक कांग्रेस सरकार को जनहित के फैसले लेने के लिए बाध्य करेगी और सरकार की तानाशाही का अंत करेगी। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के नालागढ़ प्रत्याशी केएल ठाकुर (KL Thakur) पूर्व विधायक लखविंद्र राणा, परमजीत सिंह पम्मी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।