-
Advertisement
J&K: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़; दो दहशतगर्द ढेर
शोपियां। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले के चकूरा इलाके के हरमैन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इसमें दो दहशतगर्दों (terrorists) को ढेर कर दिया (Killed) है। हालांकि, अभी शव को बरामद नहीं किया जा सका है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शोपियां के चकुरा इलाके में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
भारी संख्या में गोला-बारूद भी बरामद
#ShopianEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/PN2LctKPfV
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 14, 2020
सूचना पर पुलिस और सेना की टीमें सर्च अभियान में लग गईं। सुबह से ही टीमों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और घरों की तलाशी शुरू कर दी। सर्च अभियान के दौरान आंतकियों ने पुलिस और सेना की टीमों पर फायरिंग की। टीमों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। दोपहर तक दो आंतकी इस ऑपरेशन में मारे गए। उसके पास से भारी संख्या में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। कुछ खुफिया दस्तावेज मिले हैं उन्हें कब्जे में ले लिया गया है। अभी इलाके में और आंतकियों के छिपे होने की आशंका है इसलिए सर्च अभियान लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें: J&K: इस मदरसे में पढ़ चुके 13 छात्र बने थे आतंकी; अब PSA के तहत 3 शिक्षक गिरफ्तार
इससे पहले सोमवार को श्रीनगर के रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। इस एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकियों में से एक की पहचान इरशाद अहमद डार के रूप में हुई थी, जो पिछले तीन सालों से एक्टिव था। अभी दूसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई थी।