-
Advertisement
हिमाचल: जम्मू का युवक पौने दो किलो चरस के साथ धरा, अवैध शराब भी की बरामद
पालमपुर/रोहड़ू। हिमाचल में नशा माफिया लगातार बढ़ रहे हैं। छोटी उम्र के युवा इस दलदल में धंस रहे हैं। ताजा मामा शिमला (Shimla) जिला के रोहड़ू और कांगड़ा जिला के पालमपुर (Palampur) से सामने आया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने जम्मू कश्मीर निवासी 25 वर्षीय युवक से पौने दो किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को स्थानीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया और यहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नारकोटिक्ससेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चरस की खेप लेकर कालू दी हट्टी में शनि मंदिर के पास खड़ा है। पुलिस के विशेष दस्ते ने सब इंस्पेक्टर मदन लाल के नेतृत्व में दबिश दी और राकेश कुमार निवासी सदरुन डाकघर व तहसील वनी जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर) से एक किलो 774 ग्राम चरस बरामद की। आरोपित वर्तमान में कुल्लू जिले के गांव वदाह में रहता है व यहीं से चरस का कारोबार चला रहा था। डीएसपी गुरवचन सिंह ने इस बाबत पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चिट्टे की तस्करी करते पांच लोग धरे, अवैध शराब के साथ भी एक पकड़ा
इसके साथ ही राजधानी शिमला के पुलिस थाना रोहडू (Rohru) के तहत थाना प्रभारी परवीन राणा ने अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित यातायात चेकिंग के दौरान रोहडू के समाला में नेपाली मूल के 38 वर्षीय राम बहादुर से 238 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस थाना रोहडू के उपनिरीक्षक राम स्वरूप अन्य कर्मचारियों सहित यातायात चेकिंग के दौरान मझगांव में एक गाड़ी से 35 वर्षीय रमेश कुमार से 96 बोतल अंग्रेजी शराब, देसी व बीयर की बिना लाइसेंस व परमिट के बरामद की है। पुलिस थाना रोहडू में मामला दर्ज किया है। डीएसपी रोहडू (DSP Rohru) चमन लाल ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि रोहडू उपमंडल के विभिन्न थानों व चौकियों के तहत पुलिस की टीमें कार्रवाई की रहीं हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group