-
Advertisement
पंजाब के खरड़ में प्रदर्शन के चलते Una से जनशताब्दी ट्रेन रद्द
ऊना। पंजाब (Punjab) के खरड़ में 25 सितंबर को होने वाले प्रदर्शन को लेकर ऊना (Una) से दिल्ली को आने व जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन रद्द कर दी गई है। जनशताब्दी ट्रेन संख्या 02058 ट्रेन शुक्रवार को ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से चलने की बजाय अब चंडीगढ़ (Chandigarh) से सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, जो कि दोपहर 12 बजे पहुंचाएगी। वहीं, जनशताब्दी ट्रेन संख्या 02057 नई दिल्ली (New Delhi) से 2 बजकर 35 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए चलेगी। जनशताब्दी ट्रेन शाम 7 बजकर 3 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। ऊना रेलवे स्टेशन मास्टर बीएस चौहान ने बताया कि पंजाब के खरड़ में प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को जनशताब्दी ट्रेन ऊना से रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन से चलने की बजाय चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और वापसी पर भी जनशताब्दी ट्रेन चंडीगढ़ तक ही आएगी।