- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है। जिसके तहत जियो यूजर्स को IPL 2020 का फ्री एक्सेस मिलेगा। कंपनी कुछ चुनिंदा प्लान्स पर फ्री आईपीएल एक्सेस देगी। इन प्लान्स में डिज्नी+ हॉटस्टार पर यूजर आईपीएल 2020 को लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। जियो के 401 रुपए और 2599 रुपए वाले प्लान में इसका फायदा मिलेगा। दोनों प्लान में स्ट्रीमिंग सर्विस का फ्री एक्सेस मिलता है। अपने यूजर्स को ये खास सर्विस मुहैया कराने के लिए जियो ने स्टार इंडिया के साथ एग्रीमेंट किया है। अगर आप भी क्रिकेट के शौक़ीन हैं तो मोबाइल पर ही IPL का मजा ले सकेंगे। बता दें कि मौजूदा वक्त में Disney+ Hotstar VIP का सालाना सब्सक्रिप्शन 399 रुपए में आता है। वहीं Disney+ Hotstar Premium का मंथली सब्सक्रिप्शन 299 रुपए और वार्षिक प्लान 1499 रुपए का है।
401 रुपए का प्लान: 401 रुपए के मंथली प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें 90GB डाटा मिलता है। इसमें प्रतिदिन 3GB फास्ट डाटा के साथ 6GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। इसके अलावा jio से Jio अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें नॉन जियो यूजर्स के लिए 1000 मिनट्स मिलेंगे। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त में मैसेज भेज सेकेंगे। साथ ही जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 399 रुपए की कीमत वाला एक साल का डिज्नी+ हॉटस्टार VIP फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
2599 रुपए वाला प्लान: जियो के 2599 के प्लान पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें सालभर तक अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS भेजे जा सकेंगे। इसके साथ ही नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान पर जियो की तरफ से कुल 720GB डेटा दिया जाएगा। इसमें से रोजाना 2GB फास्ट डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 10GB अतिरिक्त डाटा दिया मिलेगा। प्लान के साथ Jio App का Complimentary subscription दिया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को एक साल का 399 रुपए की कीमत वाला Disney और Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
- Advertisement -