-
Advertisement
J&K: लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर समेत 2 आतंकी मुठभेड़ में ढेर; पुंछ में पाक सेना ने की भारी गोलाबारी
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बावजूद भी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे। एक तरफ घाटी में बैठे आतंकी पुलिस और सुरक्षाबालों से मुठभेड़ कर बैठते हैं। वहीं, दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किए जाने की खबरें सामने आती रहती है। ताजा अपडेट के अनुसार अवंतीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के ऑपरेशनल कमांडर ऐजाज़ अहमद रेशी समेत संगठन के 2 आतंकवादी एनकाउंटर (encounter) में मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें: विपक्ष पर बरसे PM मोदी: किसान जिस Tractor की पूजा करते हैं; इन्होंने उसे आग लगा दी
इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्हें सरेंडर करने का अवसर दिया गया लेकिन उन्होंने फायरिंग की। पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ऐजाज़ युवाओं को संगठन में भर्ती, आतंकियों के आवागमन और उनके रहने आदि की व्यवस्था करता था। मुठभेड़ में सेना के एक जवान को मामूली चोंटें पहुंची है। उसे सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र को घेर कर रखा गया है। मुठभेड़ स्थल की तलाशी और पूरी संतुष्टि के बाद ही इसे खत्म किया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल अभी तक घाटी में सुरक्षाबलों ने 170 आतंकियों को मार गिराया है।
महीने भर में 45 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुकी है पाक सेना
इस सब के बीच पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की एवं मोर्टार के गोले दागे। रक्षा प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना (Indian Army) ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा के करीब मनकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। बता दें कि इस महीने पाकिस्तानी सेना 45 बार संघर्षविराम का उल्लंघन (Ceasefire violation) कर चुकी है।