-
Advertisement
J&K: बडगाम में लोगों ने सुरक्षाबलों पर किया पथराव, घेराबंदी से बचकर भाग गए आतंकी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में मुठभेड़ स्थल के पास स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके चलते आतंकवादी (Terrorists) घेराबंदी से बचकर भाग निकले। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बडगाम जिले के कावूसा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर अभियान शुरू किया। कवूसा खलीसा इलाके की पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सुरक्षाबलों ने जैसे ही ठिकाने पर निशाना साधा आतंकियों ने हमला कर दिया। इसके बाद ज्वाइंट टीम ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: #Jammu_Kashmir से छुट्टी पर घर आए बंजार के सैनिक की मौत, जैक राइफल में था तैनात
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद मुठभेड़ स्थल के पास लोग सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे। इसपर सुरक्षकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और उनका पीछा किया। इस दौरान आतंकवादी घेराबंदी से बच निकलकर भागने में कायम रहे। झड़पों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा उनकी तलाश में यह अभियान चलाया गया था। बता दें कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया है। लेकिन अगर स्थानीय बाशिंदे ही इस तरह से आतंकियों की मदद में जुट जाएंगे तो घाटी को आतंका के चंगुल से मुक्त कराना काफी मुश्किल भरा काम हो जाएगा।