-
Advertisement
जेओए आईटी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 अप्रैल को हुई थी परीक्षा
हमीरपुर। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (State Staff Selection Commission Hamirpur) की ओर से पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी (Post Code 939 JOA IT) के 295 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर (Dr Jitendra Kanwar) ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन पोस्टों को भरने के लिए आयोग की ओर से 24 अप्रैल 2022 को लिखित परीक्षा ली गई थी।
यह भी पढ़ें:पवन हंस ने खोले नौकरी के द्वार, हिमाचल में भी होगी भर्ती, एक क्लिक पर जाने डिटेल
इसी तरह 22 अगस्त से नौ सितंबर 2022 तक स्किल टेस्ट करवाया गया। वहीं मेरिट के आधार पर 909 अभ्यर्थियों का चयन 5 से 15 दिसंबर तक होने वाले 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए किया गया है।
वहीं प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को पोस्ट कोड 931 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Post Code 931 Junior Scale Stenographer) के तीन पदों का कौशल परिणाम घोषित कर दिया। इसमें टाइपिंग पास करने वाले 14 अभ्यर्थियों में से 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें 931001585, 931001743, 931002073ए 931002160, 9310021189, 931002296, 9310002338, 931002534, 931002732, 931002895 रोल नंबर शामिल हैं। इन अभ्यर्थियों को भविष्य में होने वाली चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।