-
Advertisement
पांच घंटे बंद रहा जोगेंद्रनगर-सरकाघाट मार्ग , पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर भी फंसे
जोगिंद्रनगर । हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते जिला मंडी का जोगेंद्रनगर-सरकाघाट ( Jogendranagar-Sarkaghat) मार्ग आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। इस मार्ग पर बसाई के चीहर के पास एक बड़ी चट्टान गिरने से यातायात पांच घंटे तक ठप रहा। सुबह करीब 6 बजे से करीब 11 बजे तक हाईवे बंद रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों ने लोक निर्माण विभाग( PWD)के मोर्चा खोलते हुए विरोध जताया है। पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर भी करीब दो घंटे जाम में फंसे रहे। मार्ग में फंसे लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने करीब पांच घंटे बाद जेसीबी मशीन भेजी।
ये भी पढ़ेः झमाझम बारिशः गर्मी राहत, किसान खुश ….यहां देखें तस्वीरें
मार्ग अवरुद्ध होने से कामकाज के लिए जा रहे अधिकारी व कर्मचारी भी जाम में फंसे रहे पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने भी अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता बीएम ठाकुर ने बताया पहले मजदूरों को हाईवे बहाल करने के लिए भेजा था। लेकिन बाद में भारी भरकम चट्टान गिर जाने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन को भिजवाकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group