-
Advertisement

मां नैना देवी के दरबार परिवार के संग पहुंचे नड्डा, शाम को जाएंगे दिल्ली
JP Nadda: केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President JP Nadda) अपने गृह नगर बिलासपुर में है। जेपी नड्डा ने आज नैना देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। नड्डा अपने परिवार के साथ मां नैना ( Maa Naina) के दरबार में पहुंचे और प्राचीन हवन कुंड में आहुति डालकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद अपनी कुलदेवी के मंदिर में भी पूजा की। नड्डा अपने पोते के बेटे के मुंडन संस्कार के लिए शाम को बिलासपुर( Bilaspur) पहुंचे थे ।
नैना मंदिर में पूजा के बाद नड्डा बस्सी रेस्ट हाउस (Bassi Rest House)पहुंचे। यहां पर वे स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे नड्डा चंडीगढ़ जाएंगेऔर वहां से दिल्ली ( Delhi) के लिए रवाना होंगे।
नड्डा का बिलासपुर ( Bilaspurका यह दौरा कई मायनों में अहम है, क्योंकि हिमाचल में जल्द बीजेपी अध्यक्ष की ताजपोशी होनी है। इसके लिए दावेदार लॉबिंग में जुटे हैं। । फिलहाल अभी सांसद राजीव भारद्वाज, राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, राजीव बिंदल, सत्तपाल सत्ती, विपिन सिंह परमार, इंदू गोस्वामी, बिक्रम ठाकुर, रणधीर शर्मा और त्रिलोक जम्वाल का नाम चर्चा में है।
सुभाष