-
Advertisement
बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में कैसी हैं तैयारियां यहां पढ़े
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में रविवार को कोठीपुरा (एम्स) में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिला बिलासपुर के एसपी एसआर राणा ने बताया कि बिलासपुर शहर से लेकर एम्स कोठीपुरा तक 200 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पूरे एम्स एरिया व रैली स्थल पर बम निरोधक दस्ता सहित डॉग स्क्वायड से पुरी सुरक्षा रखी हुई है।
बिलासपुर एसपी एसआर राणा ने बताया कि एम्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सेक्टरों में पूरे शहर में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जवान हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है। एसपी राणा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जेड सिक्योरिटी के साथ आएंगे। उन्होंने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के समय एक तरफा ट्रैफिक की जाएगी और उस समय कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोकने की प्लानिंग तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक न हो इसके लिए अधिकारियों सहित कर्मचारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रविवार यानी 5 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ओपीडी का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके चलते पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए होर्डिंग बोर्ड लगना भी शुरू हो गए हैं और कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।