-
Advertisement
हिमाचल: PWD में कनिष्ठ सहायक ने फर्जी दस्तावेज बनाकर किया 19 लाख का घोटाला, FIR
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के कर्मचारी ने फर्जी दस्तावेजों से 19 लाख का घोटाला (Scam) किया है। लोक निर्माण विभाग के विद्युत मंडल के इस कर्मचारी कनिष्ठ सहायक ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए भविष्य निधि खाता में धनराशि ना के बाद भी 19 लाख रुपये निकाल लिए। शातिर ने छह निकासियों से इस राशि को निकाला और सरकारी फंड का दुरुपयोग किया। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोनिवि विद्युत मंडल में अधिशासी अभियंता मनीष भुप्पल ने विजिलेंस को शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके विभाग के कनिष्ठ सहायक राकेश सिंह ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में गलत कागजात के आधार पर सरकारी खजाने से 19 लाख रुपये का गबन किया।
यह भी पढ़ें:कालेज निरीक्षण को पहुंची एक टीम के पास मिले साढ़े 11 लाख, दूसरी दो लाख रिश्वत लेते धरी
वहीं जब विजिलेंस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के भविष्य निधि खाते में कोई जमा राशि नहीं थी। इसके बावजूद उसने जाली जीपीएफ निकासी फार्म, बैलेंस शीट, कार्यालय स्वीकृति आदेश, एचपीटीआर-4 बिल जैसे दस्तावेज तैयार किए और सरकारी धन का गबन कर लिया। यही नहीं आरोपी ने इस्तेमाल किए सारे जाली दस्तावेज (Fake Documents) नष्ट कर दिए। विजिलेंस जांच में सामने आया है कि विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंताओं ने इस अग्रिम व आंशिक प्रत्याहरण को स्वीकृत करते हुए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन जिम्मेदारी से नहीं किया। इस पर विजिलेंस ने तत्कालीन अधिशाषी अभियंताओं के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है। इस संबंध में विजिलेंस डीएसपी ऊना अनिल मेहता ने बताया कि मामले में विजिलेंस जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group