-
Advertisement
#Baddi: बिरला टेक्सटाइल मिल के कबाड़ में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची
दयाराम कश्यप/सोलन। बद्दी (#Baddi) की बिरला टेक्सटाइल मिल (Birla Textile Mill) के सामने रखे कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीष्ण रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
यह भी पढ़ें: Chamba: राख बाजार में तीन दुकानों में लगी आग, बाहर खड़ी Car भी जली
बता दें कि बद्दी औद्योगिक क्षेत्र के भटोली कलां में बिरला टेक्सटाइल मिल ने खुले में वेस्ट मटेरियल फेंका था। वेस्ट मटेरियल (Waste Material) में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयकंर रूप धारण कर लिया, जिस कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारण नज़दीकी क्षेत्र को धुएं ने घेर लिया। अभी तक आग पर कोई काबू नहीं किया जा सका है। आग लगने से फिलहाल जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।