- Advertisement -
बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों में किसी भी रोल में खुद को ढालने में तैयार रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी इस बार अपने रोल को सार्थक करने के लिए सारी हदें पार कर दी हैं। बीते कल कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल है। हालांकि, उनकी ये तस्वीर अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो तस्वीर है, लेकिन तस्वीरों में उनका गेटअप कुछ अलग है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी तस्वीरों में लहंगा पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनका गेटअप लड़की का है। वहीं, बैकग्राउंड में लाइट्स से जगमगाता स्टेज दिख रहा है और उनके साथ दो लड़किया भी खड़ी हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, सो हॉट। उन्होंने स्टोरी में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी टैग किया है। यह तस्वीरें फिल्म टीकू वेड्स शेरू की है। स्टोरी में कंगना रनौत ने फिल्म का नाम भी लिखा है और एक फोटो पर बिजली गिराने मैं हूं आई का भी कैप्शन किया है।
- Advertisement -