- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के पहाड़ बॉलीवुड (Bollywood) की पहली पसंद हैं। यहां अकसर फिल्मों की शूटिंग (Film Shooting) होती रहती है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Bollywood actor Nawazuddin Siddiqui ) भी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग मनाली और आसपास के क्षेत्रों में भी होगी। सोमवार को फिल्म की शूटिंग मनाली के मालरोड पर की। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी और डायना पर फिल्म के सीन फिल्माए गए। अभिनेता नवाजुद्दीन अभिनेत्री डायना के साथ डिनर करते दिखाए गए।
जानकारी देते हुए स्थानीय फिल्म समन्वयक अनिल कायस्था ने बताया कि मनाली में हो रही बारिश से फिल्म की शूटिंग दो दिन प्रभावित होती रही। उन्होंने बताया कि फिल्म यूनिट 22 अक्तूबर तक मनाली (Manali) में ही रहेगी और आसपास के क्षेत्रांे में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। सोमवार को फिल्म की शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक पहुंचे थे। हालांकि कोरोना नियमों के चलते अभिनेता नवाजुद्दीन प्रशंसकों से नहीं पाए।
- Advertisement -