-
Advertisement
मंडी की सांसद Kangana Ranaut का राहुल पर बड़ा हमला, योगी के नारे बटेंगे तो कटेंगे का समर्थन
Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश के (BJP MP from Mandi) मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें 11 मिनट के भाषण के लिए भी छोटे-छोटे नोट्स की जरूरत पडती है। बावजूद इसके वह पीएम नरेंद्र मोदी की याददाश्त कमजोर होने की बात करते हैं। इसके साथ ही कंगना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे बटेंगे तो कटेंगे का समर्थन करते हुए कहा है कि ये नारा एकता का आह्वान है।
राहुल को कुछ शिष्टाचार सीखना चाहिए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जो बाइडेन से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तुलना करते हुए उनकी याददाश्त पर सवाल उठाए थे। राहुल ने कहा था कि बाइडेन (Joe Biden) की तरह पीएम नरेंद्र मोदी भी अक्सर भूल जाते हैं। इस पर कंगना ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप पीएम मोदी के भाषण सुनें, तो वह बिना किसी कागज को देखे एक घंटे तक बोलते हैं, जबकि राहुल गांधी को 11 मिनट के भाषण के लिए भी छोटे-छोटे नोट्स की जरूरत पडती है। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी बिना नोट्स के एक मिनट भी नहीं बोल सकते, फिर भी उनका दावा है कि उन्हें याददाश्त की कमी नहीं है। मुझे लगता है कि उन्हें कुछ शिष्टाचार सीखना चाहिए।
बोली, एकता में ही बल
इसी बीच कंगना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के विवादित नारे बटेंगे तो कटेंगे (Controversial slogan Batenge Toh Katenge) का समर्थन करते हुए कहा कि यह एकता का आह्वान है। हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि एकता में ही जोर है। अगर हम साथ रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और अगर हम बटेंगे तो कटेंगे, हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। याद रहे कि कंगना अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। कंगना मूल रूप से (Bhanwala in Mandi district of Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के भांवला की रहने वाली हैं।
– राहुल कुमार