-
Advertisement
कंगना के वीडियो पर मचा बवाल, लोग बोले – कोरोना और कंगना दो संकट से निपट रहा भारत
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फोटो और वीडियो शेयर करने के अलावा सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर भी बेबाकी से राय भी रखती रहती हैं। कंगना काफी बार अपनी राय की वजह से ट्रोल भी होती रहती हैं। एक बार फिर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो (Video) शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए फैंस और अन्य सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील की। कंगना ने वीडियो में कहा, ‘कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग नेगेटिव महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह समय नेगेटिव महसूस करने का नहीं है बल्कि वैक्सीन लगाकर पॉजिटिव रहने का है।’
यह भी पढ़ें: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दुआ करने वालों की लगी लाइन
Important message #VaccineRegistration pic.twitter.com/3Wi0U5qvAS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 28, 2021
वीडियो में कंगना ने वैक्सीन (Vaccine) लगाए जाने के फायदे भी बताए हैं और कहा कि वह अपने स्टाफ और परिवार के सभी लोगों को जल्द ही वैक्सीन लगने वाली है। बातों ही बातों में कंगना ने फिर से जनसंख्या की बात उठा दी। कंगना ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और कोरोना वायरस के फैलने के लिए ज्यादा जनसंख्या को जिम्मेदार बताया। यह कहना कंगना को भारी पड़ गया और कई सोशल मीडिया यूजर्स (Social media users) उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Corona and Kangana are the two crisis India is dealing right now.. 🤦♀️ There is still a hope for corona but not sure about Kangana 😒
— Raj Gill (@rajgill1234) April 28, 2021
एक यूजर ने लिखा, ‘कृपया अपने आप को रेबीज टीकाकरण के लिए रजिस्टर करवाएं।’ एक ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘कोरोना और कंगना दो संकट हैं जिनसे भारत अभी निपट रहा है .. अभी भी कोरोना की उम्मीद है, लेकिन कंगना के बारे में निश्चित नहीं है।’एक ने लिखा, ‘खाली हवा बाजी मत कर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है।
खाली हवाबाजी मत कर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए
— DEVENDRA YADAV (@dev10yadav) April 28, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group