-
Advertisement
कंगना रनौत की “तेजस” की रिलीज डेट फाइनल, टाइगर की फिल्म से होगी टक्कर
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी फिल्मों से लगातार सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा निर्मित फिल्म टीकू वेड्स शेरू की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने अभिनय किया था। अब कंगना ने अपनी फिल्म तेजस की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तेजस की टक्कर अब टाइगर की फिल्म गणपत से होगी।
#Tejas Starring #KanganaRanaut as an Air Force Pilot to release in Cinemas on October 20th
Ronnie Screwvala’s Tejas revolves around the extraordinary journey of Tejas Gill, an Air Force pilot,
Film is all set to be in cinemas on 20th October 2023.@KanganaTeam@RonnieScrewvala… pic.twitter.com/AHEEokSj1V— Atul Mohan (@atulmohanhere) July 5, 2023
कंगना ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका नजर आ रही हैं। कंगना ने कैप्शन में लिखा है-वायुसेना के बहादुर पायलट के सम्मान में … फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। रॉनी स्क्रूवाला की तेजस की कहानी वायु सेना के पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा को दर्शाती है।बता दें कि रॉनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इसका निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। फिल्म के स्टार्स में वरुण मित्रा और अंशुल चौहान भी बताए जा रहे हैं। 20 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत भी आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों फिल्में एक्शन ड्रामा हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में कौन सी फिल्में अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ाएंगी। या फिर दोनों एक ही दिन रिलीज होंगी।