- Advertisement -
मनाली। अपनी शानदार अदाकारी और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए बड़ा खुलासा किया है। समय-समय पर पीएम मोदी की तारीफ करने और सुशांत मामले को प्रमुखता से उठाने पर कंगना को लगातार सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। इन ट्रोलर्स का कहना था कि कंगना की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं (Political ambitions) हैं, जिसके चलते वो सुर्खियों में बनी रहना चाहती हैं। जिसके बाद अब कंगना ने इस मसले पर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उन्हें चुप करा दिया है।
इस बारे में कंगना ने 2 ट्वीट किए। एक्ट्रेस ने पहले ट्वीट में बताया है कि वो कांग्रेस (Congress) समर्थित परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वो राजनीति में नहीं आना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में यह खुलासा किया है कि बीजेपी (BJP) ने उन्हें एक बार टिकट ऑफर भी की थी, लेकिन वो अभी सिर्फ अपना काम करना चाहती हैं। अपने पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘जो लोग समझते हैं कि मैं मोदी जी को इसलिए सपोर्ट करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में भाग लेना चाहती हूं। मैं उन लोगों को बता दूं कि मेरे दादा जी 15 सालों तक कांग्रेस के एमएलए रहे हैं। मेरे घर में मेरा परिवार हमेशा से राजनीति से जुड़ा रहा है। फिल्म गैंगस्टर के बाद से मुझे लगभग हर साल कांग्रेस से ऑफर मिलते रहे हैं’।
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे बीजेपी ने टिकट ऑफर की थी। मैं अपने काम से प्यार करती हूं और मैंने कभी राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा। तो जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं उन्हें अब रुक जाना चाहिए।
- Advertisement -