-
Advertisement

बढ़ती महंगाई पर धर्मशाला में गरजी कांग्रेस, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
धर्मशाला। बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress)ने आज धर्मशाला में प्रदर्शन(Protest)किया, इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। डीसी ऑफिस के बाहर जुटे कांग्रेसियों ने एक-एक कर केंद्र की मोदी सरकार व जयराम सरकार के खिलाफ आग उगली। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय महाजन ने बढ़ते डीज़ल, पेट्रोल, एलपीजी सिलेंडर के मूल्यों पर केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि इनकी गलत नीतियों की बजह से देश-प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। महाजन ने कहा कि आज हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्य में रहने वाले जनमानस की माली हालत बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार(BJP Govt) को इस बात की कोई चिंता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ-साथ हिमाचल में भी बीजेपी की ही सरकार है, इसलिए यहां के जनमानस को डबल मार पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- नड्डा के लिए हिमाचल का एक बूथ भी इसलिए है कीमती-पढ़ें एक क्लिक पर
अजय महाजन ने कहा कि आज इस महंगाई से आम लोग परेशान हैं और केंद्र सरकार अपनी आंख-कान बंद किए हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने प्रदेश में हुए उपचुनावों में बीजेपी को उसकी करनी का ट्रेलर पहले ही दिखा दिया है। बीजेपी (BJP)का अब हिमाचल से तो जाना तय है क्योंकि लोग इसकी नीतियों और तानाशाही निर्णयों से पूरी तरह परेशान है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अब हिमाचल की निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया जाए।
आम आदमी का गुजर-बसर करना हुआ मुश्किल
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा. राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, पीएनजी और यहां तक कि घरेलू गैस सिलेंडर तक के दाम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने कहा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से रोजमर्रा के अन्य जरूरी सामानों के दाम भी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे जतना को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतें घटानी चाहिए। ईंधन और प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार होती वृद्धि ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल-डीजल की दरें हर रोज बढ़ाई जा रही हैं, जिसका अन्य वस्तुओं पर भी व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई में आम आदमी के लिए गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनावों के खत्म होने का इंतजार कर रही थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने महंगाई की मार को जनता पर थोप दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार अपने कर्मचारियों पर लाठियां बरसा रही है। प्रदेश सरकार के पास कर्मचारियों की मांगों को सुनने का भी समय नही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक पवन काजल,पूर्व सांसद चंद्र कुमार,जगजीवन पाल,केवल पठानिया,पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा, जगदीश सपहिया व सुरेंद्र मनकोटिया सहित कई मौजूद थे।