-
Advertisement
टांडा में मिले हथियारों, ड्रग्स से भरे बैग की जांच कर रही हैं पुलिस की 3 पार्टियां
कांगड़ा। जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) के पास बुधवार को बरामद हुए ड्रग्स और हथियारों से भरे बैग (Bag With Arms And Drugs) के मामले की पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को यह बैग बुधवार सुबह एक मंदिर के पास से यह बैग मिला था, जिसमें अवैध हथियार और ड्रग्स थे। कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने शुक्रवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की 3 पार्टियां बनाई गई हैं और रास्ते के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footages) को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैग में पुलिस को तीन कंट्री मेड बंदूकें, 40 जिंदा राउंड, अल्पेक्स की 5,250 गोलियां मिली थीं। इस मामले में पुलिस ने आर्म एक्ट और एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इसलिए शातिरों ने छिपाया था बैग
उन्होंने कहा कि वे खुद भी स्पॉट पर गई थीं और मौके का मुआयना करने के बाद ऐसे मालूम होता है कि शातिरों ने कुछ समय के लिए बैग को वहां छुपाया था, ताकि सही समय आने पर बैग को फिर से उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि बैग बरामद होने से पहले कांगड़ा के डीएसपी और टांडा पुलिस चौकी की टीम ने एरिया में रात को पेट्रोलिंग और नाकाबंदी कर रखी थी। इसकी वजह से ही शातिरों ने उस बैग को मंदिर के पास छुपाया होगा।
यह भी पढ़े:मनाली में चिट्टे के साथ पंजाब पुलिस के जवान सहित चार लोग धराए
तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में हथियार बनाने की कोई फैक्ट्री नहीं है। जाहिर है कि इन हथियारों को बाहरी राज्यों से ही हिमाचल प्रदेश में लाया गया होगा। इसको लेकर पुलिस की तीनों टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टांडा मेडिकल कॉलेज को ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ ही कांगड़ा (Kangra) से टांडा की और जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि इस बात से पर्दा उठ सके कि आखिरकार किन लोगों ने हथियारों व ड्रग्स से भरा बैग यहां पर छोड़ा था और किस व्यक्ति को इसकी सप्लाई दी जानी थी।