-
Advertisement
कांगड़ा: गगल एयरपोर्ट से इस दिन शुरू हो रही #Spice_Jet की नई फ्लाइट, जानें पूरा शेड्यूल
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच पर्यटन उद्योग मंद सा पड़ा हुआ है। हालांकि, सरकार द्वारा लागू की जा रही अनलॉक की प्रक्रिया के तहत पर्यटन सेक्टर को थोड़ी रफ्तार जरूर मिली है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित गगल एयरपोर्ट से स्पाइस जेट (Spice Jet) की नई फ्लाइट (Flights) शुरू की जा रही है। आगामी 12 अक्टूबर से इस नई फ्लाइट का संचालन किया जाना तय हुआ है। बता दें कि गगल एयरपोर्ट (Gaggal Airport) से दिल्ली के लिए प्लाइट्स पहले भी जाती हैं, लेकिन अब नई फ्लाइट शुरू की जा रही है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा; पर्यटकों को भी राहत, ये रहा शेड्यूल
Reaching new heights everyday #Dharamshala airport gets additional morning flight #12 October 2020 onwards spicejet flight will arrive daily at 0900 IST and depart at 0920 IST #AAI flies high. pic.twitter.com/hbmG59eCI7
— KANGRA AIRPORT (@aaikanairport) October 10, 2020
इस कोरोना काल के दौरान इस नई फ्लाइट के शुरू होने से गगल एयरपोर्ट, पर्यटन कारोबारियों सहित टैक्सी आपरेटर्स को लाभ मिलने की उम्मीद है। वहीं, अनलॉक की प्रक्रिया के तहत बॉर्डर खुलने के बाद सूबे में पर्यटन गतिविधियां कुछ बढ़ी हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइटस की सुविधा से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए हवाई सेवा में होने वाला यह इजाफा उन्हें भी राहत प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें: Railway ने आज से आरक्षण नियम में किया बदलावः Train छूटने से आधे घंटे पहले जारी होगा दूसरा चार्ट
गौरतलब है कि गगल एयरपोर्ट पर वर्तमान में एयर इंडिया की 2 और स्पाइस जेट की 1 फ्लाइट संचालित की जा रही है, जबकि 12 अक्तूबर से स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू होने से गगल एयरपोर्ट के लिए 4 विमान सेवाओं की सुविधा उपलब्ध होगी। नई फ्लाइट सुबह 9 बजे गगल एयरपोर्ट पहुंचेगी और 9:20 बजे वापिस दिल्ली लौटेगी। नई फ्लाइट के बाद गगल एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया और स्पाइस जेट की 2-2 हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त पवन हंस हेलीकॉप्टर की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।