-
Advertisement
#Kangra में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर एक घंटे होंगे कार्यक्रम, Kullu में होगा ऐसा
धर्मशाला/कुल्लू। डीसी राकेश प्रजापति (DC Rakesh Prajapati) ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Statehood Day) के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बाबत सभी उपमंडलाधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर प्रात दस बजे से लेकर 11 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके उपरांत शिमला से राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के कार्यक्रम की कांगड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन (Led Screen) के माध्यम से लाइव कवरेज भी दिखाई जाएगी। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि पूर्णराज्यत्व के पचास वर्ष पूर्ण होने पर कांगड़ा जिला में वर्षभर विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग भी की जा रही है ताकि इन पचास वर्षों की हिमाचल के विकास की यात्रा को लेकर लोगों को जानकारी मुहैया करवाई जा सके। पूर्ण राज्यत्व की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 (Covid-19) के प्रोटोकॉल का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा, समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही मास्क का प्रयोग करना भी अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: #Himachal में नई चुनीं पंचायतों की पहली बैठक की डेट बदली-जाने अब कब होगी
डीसी कुल्लू (DC Kullu) डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व के राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह को लोग कुल्लू के ढालपुर मैदान में देख सकेंगे। इसके लिए एक बड़ी एलईडी स्थापित की जा रही है और शिमला से समारोह का लाइव कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इसके अलावा, जिला स्तर पर भी पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। ढालपुर मैदान में लोगों को जिला में पिछले 50 सालों के दौरान हुई प्रगति पर प्रबुद्ध वक्ताओं द्वारा जानकारी दी जाएगी। डॉ. ऋचा वर्मा ने आने वाले दिनों में ढालपुर मैदान में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न समारोहों के चलते मैदान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में सफाई की व्यवस्था अच्छे से की जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह को लोग जिला के सभी उपमंडलों में भी एलईडी के माध्यम से देख सकेंगे। बस अड्डा आनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार, मॉल रोड मनाली, ढालपुर मैदान कुल्लू तथा बस अड्डा भुंतर में बड़ी एलईडी स्क्रीनें लोगों की सुविधा के लिए स्थापित की जा रही हैं। डीसी ने जिला व उपमंडलों के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोहों के दौरान स्थान ना छोड़ने को कहा है।