-
Advertisement
धमाका’ की शूटिंग के लिए Kartik Aryan तैयार पर मां परेशान, पढ़िए पूरी खब़र
जब से लॉकडाउन हुआ था कार्तिक आर्यन ने अपनी मस्ती से अपने फैंन का खूब मनोरंजन किया। सोशल मीडिया पर भी वे छाए भी रहे। लेकिन अब इतने लंबे वक्त के बाद कार्तिक वापस काम पर लौट रहे हैं। कार्तिक ने अपनी अपकमिंग मूवी धमाका की शूटिंग पर जाने से पहले घर पर ली हुई फोटो शेयर की है। कार्तिक ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी फोटो जो उन्होंने शेयर की है उसमें उनकी मां की आंखों में उदासी और चिंता साफ झलक रही है। और एक मां का अपने बेटे की चिंता करना स्वाभाविक भी है, क्योंकि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में घर से बाहर जा कर काम करना अपने आप में एक खतरा है। साथ ही कार्तिक ने कैप्शन में भी लिखा है “पहले से ही चिंतित मां” । साथ ही एक्टर वरुण धवन ने भी कार्तिक को शुभकामनाएं देते हुए अपना ध्यान रखने को कहा है। बता दें कि वरुण हाल ही में चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी.
यह भी पढ़ें: कोरियोग्राफर #RemoDsouza को आया #Heart_Attack, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती
पत्रकार की भूमिका निभाएंगे कार्तिक
फिल्म “धमाका” राम माधवानी के निर्देशन में बनने जा रही है। बात करें कार्तिक आर्यन के किरदार की तो वह इस फिल्म में बतौर पत्रकार नज़र आने वाले हैं जो मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर रिपोर्टिंग करता है। कार्तिक की पिछली फिल्म पति, पत्नी और वो में चिंटू त्यागी का किरदार जो उन्होंने निभाया था वो तो आपको याद ही होगा जिसे खूब पसंद किया गया था। जिसमें कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में थीं। अब देखना यह होगी की पत्रकार के इंटेन्स रोल की कार्तिक कैसे निभाते। अब तक निभाए हुए सभी किरदारों में से बिल्कुल अलग होने वाला है कार्तिक का यह किरदार।