-
Advertisement
चैत्र नवरात्रः मां दुर्गा की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान तो बरसेगी कृपा
चैत्र नवरात्र ( Chaitra Navratra) शुरु हो रहे हैं। मां दुर्गा की उपासना के लिए ये नौ दिन खास होते हैं। घरों में नवरात्र की खास तैयारी की जाती है। कहते हैं मां की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। मां की कृपा बनी रहे इसले लिए लोग व्रत ( Vrat) रखते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि नवरात्र में आप पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे इसलिए आप से पहले कुछ तैयारियां कर लें। कोरोना काल के चलते मंदिरों में भीड़ में जाना सही नहीं है ऐसे में आप घरों में रह कर पूजा पाठ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रः इस बार स्वार्थ सिद्ध व अमृत सिद्धि योग है विशेष लाभकारी
– मां के आगमन के लिए घर की साफ सफाई अच्छी तरह से करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां का वास उन्हीं घरों में होता है जहां पर साफ -सफाई का ध्यान रखा जाता है।
– नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना की जाती है। आप जहां पर घट स्थापना करने वाले है। उस जगह को अच्छी तरह से गंगाजल से साफ करें।
– हिंदू धर्म में स्वास्तिक का निशान बहुत शुभ माना जाता है। नवरात्र से पहले घर के मुख्य द्वार पर स्वास्थित का निशान बना लें।
– मां की मूर्ति व कलश स्थापना दोनों की इशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में करें।
– अखंड ज्योति को दक्षिण पूर्व दिशा में प्रजवल्लित करें। नवरात्र में अपने घर पर लाल ध्वजा लगाना भी शुभ होता है।
– विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा करें और मां को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें। मां की चुनरी व अन्य सामान में काले व नीले रंग का प्रयोग ना करें।
– मां की पूजा के लिए प्लास्टिक के सामान का प्रयोग ना करें। बेहतर होगा कि आप स्टील के सामान का प्रयोग करें।