-
Advertisement
ये है देश का वो शहर यहां पेट्रोल-डीजल के वाहनों को मनाही-सिर्फ बैटरी व्हीकल चलेंगे
बढ़ते प्रदूषण के दबाव से बचने के लिए देश के एक शहर ने ऐसा फैसला लिया है,जो दूसरों के लिए उदाहरण बन जाएगा। ये वो शहर है जहां पहले से ही प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग को मनाही है,अब इसी शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) से चलने वाले वाहनों को भी मनाही हो गई है। इस शहर में अब सिर्फ बैटरी से चलने वाले वाहन ही चलेंगे। शहर का नाम है (Kevadiya) केवड़िया ,जोकि गुजरात का वो शहर है,यहां दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा लगी हुई है। अब ये शहर (Statue of Unity) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के रूप में (Sardar Vallabhbhai Patel) सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर लंबी मूर्ति के लिए ही नहीं बल्कि देश के ऐसे पहले शहर के रूप में भी जाना जाएगा,जहां केवल (Electric Vehicles) इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे।
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया हुई आसान-एक क्लिक पर जाने
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के केवड़िया क्षेत्र को देश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन शहर बनाने की घोषणा की थी,उसके एक दिन बाद प्राधिकरण ने इस बाबत जानकारी दी। प्राधिकरण के मुताबिक इलाके में केवल इलेक्ट्रिक वाहनों की आवाजाही को अनुमति होगी। यहां आने वाले पर्यटकों (Tourist) को भी बैटरी वाले वाहन मुहैया करवाए जाएंगे। बताया गया है कि (Local Residents) स्थानीय निवासियों को तीन पहिया ई-वाहन खरीदने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए गुजरात ऊर्जा विकास एजेंसी (Gujarat Energy Development Agency) से समर्थन के अलावा प्राधिकरण को इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में भी सब्सिडी के रूप में छूट दी जाएगी। ई-रिक्शा चलाने वाली कंपनियों को शुरुआत में प्राधिकरण के तहत क्षेत्र में कम से कम 50 रिक्शा चलाने होंगे। याद रहे कि केवड़िया में प्रदूषण फैलाने वाला कोई उद्योग नहीं है।