-
Advertisement

Breaking: कृपाल परमार फतेहपुर से होंगे बीजेपी कैंडिडेट-पार्टी नहीं सरकार के कागज में हुआ साफ !
रविंद्र चौधरी/ धर्मशाला। कृपाल परमार (Kirpal Parmar) फतेहपुर में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट (Candidate of BJP) होंगे। हालांकि,बीजेपी ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है,लेकिन एक सरकारी कागज से ये बात साफ होती दिख रही है। ये वे कागज है जोकि वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) के कार्यालय से जारी हुआ है। इसी में कृपाल परमार को फतेहपुर से बीजेपी कैंडिडेट दर्शाया गया है।
ये भी पढ़ेः अनुराग के वेल्कम के बहाने पठानिया के मुंह के सामने निक्का की नारों वाली दादागिरी
दरअसल वन मंत्री पठानिया के 23 अगस्त के टूअर प्रोग्राम (Tour Program) में नीचे जिन्हें कॉपी किया गया है, उसमें 12वें नंबर पर कृपाल परमार का नाम भी हैं। उसी में कृपाल के नाम के आगे उन्हें फतेहपुर से बीजेपी कैंडिडेट लिखा हुआ है। पठानिया का ये टूअर प्रोग्राम है भी फतेहपुर के लिए ही। जिसे उनके प्राइवेट सेकेट्ररी (Private Secretary)के हस्ताक्षरों से 17 अगस्त को जारी किया गया है। इसी से लगता है कि कृपाल को बीजेपी ने तो नहीं सरकार के एक कागज ने कैंडिडेट जरूर बना दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page