-
Advertisement
दुनिया का सबसे अद्भुत मंदिर, यहां तेल से नहीं पानी से जलता है दीपक
भारत में बहुत सारे रहस्यमयी व चमत्कारी मंदिर हैं। इन मंदिरों में हर रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताएंगे, जिसे चमत्कारी माना जाता है। दरअसल, इस मंदिर में आरती में जलने वाला दीपक (Deepak) तेल से नहीं बल्कि पानी से जलता है।
ये भी पढ़ें-भारत का अनोखा मंदिर, यहां होती है महात्मा गांधी और भारत माता की पूजा
हम बात करे रहे हैं मध्य प्रदेश के शाजापुर में कालीसिंध नदी के तट पर स्थित गड़ियाघाट माता मंदिर की। कहा जाता है कि इस मंदिर में जलने वाले दिये में घी या तेल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। यहां दिये में पानी डालकर दिया जलाया जाता है। इस मंदिर में रोजाना हजारों लोग इस चमत्कारी दीपक को देखने आते हैं।
बताया जाता है कि पिछले पांच साल से इस मंदिर में दिया बिना तेल और घी के जल रहा है। ये दिया पानी से ही निरंतर जल रहा है। कहा जाता है कि इस दीये का पानी जैसे ही समाप्त होने लगता है तो पुजारी दोबारा काली सिंध नदी से पानी भरकर इस दिए में डाल देते हैं। दीये में पानी डलते ही वे काले चिपचिपे तरल पदार्थ में बदल जाता है और उसके बाद दिया फिर से जलने लगता है।
मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस मंदिर में बहुत समय पहले तेल का दीपक जला करता था, लेकिन एक दिन माता ने उनके सपने में आकर पानी से दिया जलाने को कहा। बस उसके बाद पुजारी ने तेल की बजाए दीपक को पानी से जलाना शुरू कर दिया और ये सिलसिला अभी तक जारी है। आज तक इस रहस्य के बारे में कोई नहीं जान पाया है।