-
Advertisement
व्हाट्सएप के इन शानदार फीचर्स का नहीं है कोई मुकाबला, जानिए क्या है खासियत
व्हाट्सएप आजकल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। व्हाट्सएप की मदद से लोगों को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से जुड़े रहने में आसानी हो रही है। व्हाट्सएप (Whatsapp) कंपनी की सबसे बड़ी खासियत है कि ये अपने यूजर्स की सुविधा का खास ख्याल रखती है और समय-समय पर नए फीचर अपडेट करती रहती है।
यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप यूपीआई में ला रहा नया अपडेट, यहां जान लें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
आज हम आपको व्हाट्सएप के कई ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने चैटिंग अनुभव को और भी मजेदार बना सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप की मदद से आप पेमेंट्स भी कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप में ग्रुप कॉलिंग, पिक्चर इन पिक्चर मोड़ आदि जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पेमेंट (WhatsApp Payment) फीचर कुछ समय पहले ही रोल आउट हुआ है। इस फीचर की मदद से यूजर चैटिंग के दौरान किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कुछ लोगों को स्टेटस अपडेट करना काफी पसंद होता है। ऐसे में व्हाट्सएप में यूजर्स को स्टेटस अपडेट करने का फीचर भी मिलता है, जोकि 24 घंटे तक रहता है और फिर 24 घंटे बाद अपने आप हटा दिया जाता है।
इसके अलावा यूजर व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉलिंग भी कर सकते हैं। ये सुविधा व्हाट्सएप के प्रतियोगी ऐप्स में उपलब्ध नहीं है। वहीं, व्हाट्सएप में एक बेहद खास पिक्चर इन पिक्चर मोड (Picture in Picture Mode) भी शामिल है। ये फीचर सिग्नल ऐप पर उपलब्ध नहीं है। पिक्चर इन पिक्चर मोड की
खासियत है कि मैसेजिंग ऐप में चैट के साथ ही वीडियो भी देख सकते हैं यानी इसके लिए चैट से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा यूजर्स को व्हाट्सएप में स्टोरेज मैनेजमेंट फीचर भी मिलता है। इस फीचर की मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप कितनी स्टोरेज इस्तेमाल कर रही है।