- Advertisement -
दुनियाभर में बहुत सारी ऐसी जगह हैं, जिसके नाम काफी अजीबोगरीब होते हैं। हमारे देश में ही कुछ जगहों के नाम ऐसे हैं कि जिन्हें पढ़कर हमें हंसी आ जाती है। आज हम आपको भारत के कई ऐसे रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) के बारे में बताएंगे, जिनके नाम जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। अक्सर इन स्टेशनों का नाम देखते ही लोग फोटो क्लिक किए बिना नहीं रहते हैं।
बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले में एक साली (SALI) नाम का रेलवे स्टेशन है। ये रेलवे स्टेशन अजमेर से करीब 53 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। साली रेलवे स्टेशन उत्तरी-पश्चिम रेलवे से जुड़ा हुआ है।
वहीं, उदयपुर के पास एक नाना (NANA) नाम का रेलवे स्टेशन है। ये रेलवे स्टेशन सिरोही पिंडवाड़ा में स्थित है। ये स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में है। नाना नाम का स्टेशन राजस्थान के पोखकर के बेहद करीब है।
इसके अलावा राजस्थान के जोधपुर जिले के करीब एक बाप (BAP) नाम का रेलवे स्टेशन हैं। इस रेलेव स्टेशन का साइन बोर्ड अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। राजस्थान का ये स्टेशन काफी मशहूर है।
राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक ओढनिया चाचा (ODHANIYA CHACHA) नाम का भी रेलवे स्टेशन है। ये स्टेशन जैसलमेर से 93.6 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
- Advertisement -