-
Advertisement
गांगुली से विवाद के लिए विराट ही थे जिम्मेदार, शेन वाटसन का बड़ा खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के 2 पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच का विवाद एक बार फिर से सामने आया है। दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल और पूर्व क्रिकेटर शेन वाटसन (Shane Watson) ने विवाद की असल वजह को अब हवा दी है। वाटसन ने इस पूरे विवाद के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है।
हाथ नहीं मिलाए तो जमकर वायरल हुआ वीडियो
पिछले हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और आरसीबी (Royal challengers Bangalore ) के बीच टक्कर में में आरसीबी ने मैच को जीत लिया। मैच के बाद जब खिलाड़ी और स्टाफ आपस में हाथ मिला (Shacking Hands) रहे थे तो सौरव गांगुली मैदान में विराट कोहली को अनदेखा करके आगे बढ़ गए। दोनों पूर्व कप्तानों के बीच हाथ नहीं मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ।
विराट गुस्से में होते हैं तो अपना बेस्ट देते हैं
शेन वाटसन (Shane Watson)ने इस विवाद पर चुप्पी (Silence) तोड़ते हुए कहा कि बहुत सारी अफवाहें (Rumors) हैं जिनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन यह बात साफ है कि मैच के बाद विराट कोहली गुस्सा (Angry) थे और विरोधी के तौर पर गुस्से की जरूरत भी होती है। वाटसन ने कहा कि विराट कोहली जब गुस्सा होते हैं तो अपना बेस्ट देते है।
यह भी पढ़े:गांगुली-कोहली के बीच चल रही जंग हुई तेज, दादा ने किया कुछ यूं नया वार
पुराना है दादा और विराट के बीच का विवाद
विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच झगड़े का विवाद (Dispute) पुराना है। 2021 में हुए टी 20 वर्ल्ड (T 20 World Cup)कप से पहले विराट कोहली ने सबसे छोटे फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। तब सौरव गांगुली ने दावा किया कि उन्होंने विराट कोहली से कप्तान बने रहने की अपील की थी लेकिन विराट कोहली ने गांगुली की बात को झूठ ठहराया। फिर दोनों के बीच विवाद और गहरा हो गया जब विराट कोहली को वनडे में कप्तानी से हटा दिया गया। फिर जनवरी 2022 में विराट कोहली ने टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। विराट कोहली की जगह अब रोहित (Rohit Sharma) शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं लेकिन टी 20 के लिए बोर्ड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को भी तैयार कर रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group