-
Advertisement
Video: क्रिकेट ग्राउंड में घुसा कोहली का क्रेजी फैन, पहले पांव छुए फिर लगाया गले
नेशनल डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच रविवार को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम में टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। टीम इंडिया ने विकेट से इस मैच को जीता और सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल खेलने उतरे। विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहवानों की कोई कमी नहीं है। ऐसा ही नजारा क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिला। मैच से ज्यादा चर्चा कोहली और उनके उस क्रेजी फैन की ही हो रही है। ऐसा क्यों है चलिए आपको बताते हैं।
क्रिकेट ग्राउंड में घुसा फैन
दरअसल, इंदौर में खेले गए दूसरे T20 में विराट कोहली जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो उनके एक क्रेजी फैन ने सारी हदें पार कर दी। मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को इग्नोर करते हुए कोहली के एक फैन ने क्रिकेट ग्राउंड (Cricket Ground) में घुस गया। फैन ने पहले कोहली के पैर छुए बाद में उन्हें गले लगाया। हालांकि, तुरंत ही सुरक्षा अधिकारियों ने इस फैन को पकड़ लिया और ग्राउंड से बाहर निकाला।
Virat Kohli as an idol is a happy pill for so many fans#INDvsAFG #INDvAFG #AFGvIND #ViratKohli pic.twitter.com/Kc3LmLX3IZ
— AP (@AksP009) January 14, 2024
युवक से होगी पूछताछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कोहली के इस फैन को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है और तुकोगंज पुलिस थाने ले जाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि युवक के पास मैच का टिकट था और उसने नरेंद्र हिरवानी गेट से होलकर स्टेडियम में प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि युवक कोहली का बड़ा फैन प्रतीत होता है और वह कोहली से मिलने की ख्वाहिश के साथ दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था। अधिकारी ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।