-
Advertisement
हिमाचल उपचुनावः कृपाल परमार को हेलीकॉप्टर में साथ लेकर सीएम, बोले- बड़ी जिम्मेदारी देंगे
रविद्र चौधरी/फतेहपुर। कांगड़ा में फतेहपुर उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के नामांकन के लिए पहुंचे सीएम जयराम ने आखिरकार टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व सासंद कृपाल परमार को मना ही लिया। सीएम जयराम उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर में जुब्बल यह कह कर ले गए कि परमार को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसकी जल्द ही घोषणा होगी। जाहिर है फतेहपुर से जुब्बल तक की हेलीकॉप्टर यात्रा में उन्हें मनाने के प्रयास भी होंगे। कृपाल परमार जो टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे थे और उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे का मन बना लिया था और आज वे नामांकन दाखिल करने वाले थे। ऐसे में वो नामांकन तो दाखिल नहीं कर पाए पर सीएम उनको मनाकर अपने साथ लेकर गए हैं। देखना यह है कि परमार को अब कितना बड़ा जिम्मेदारी दी जाती है।
यह भी पढ़ें:फतेहपुर से बलदेव को टिकट देने से नाराज बीजेपी मंडल, बीडीसी चेयरमैन सहित 40 प्रधानों ने दिए इस्तीफे
इससे पहले आज सुबह सीएम जयराम की मौजूदगी में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बलदेव ठाकुर ने जब नामांकन पत्र दाखिल किया तो उस समय कृपाल परमार मौजूद नहीं थे लेकिन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, वन मंत्री राकेश पठनिया, परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर, सतपाल सती मौजूद थे। इसके बाद रैहन ग्राउंड में जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश की सरकार बनते ही डेढ़ साल में हमने सभी विधानसभा का दौरा पूर्ण किया है। अब फतेहपुर को पतेह करना जनता की जिम्मेदारी है। उसके बाद हमारी जिम्मेदारी है कि यहां पर क्या करना है। आज देश में बेरोजगारी है तो इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी है, देश में कांग्रेस समापन की ओर है। क्योंकि उनका ना कोई नेता है और न ही नीति है। टिकट देना पार्टी का निर्णय है, इसे हमें स्वीकार करना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group