-
Advertisement
Rajya Sabha Election 2022: अजय माकन की हार पर कुलदीप बिश्नोई का तंज
राज्यसभा की 16 सीटों के लिए देश के 4 राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम आ गए हैं। चार राज्यों में सबसे रोचक व चौंकाने वाला परिणाम हरियाणा से रहा । यहां पर कांग्रेस विधायकों की पर्याप्त संख्या होते हुए भी पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन जीत नहीं हासिल कर पाए। अजय माकन की हार में बड़ी भूमिका कांग्रेस के ही विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निभाई। कुलदीप बिश्नोई ने क्रास वोटिंग की और माकन हार गए. माकन की हार पर अब बिश्नोई ने ट्वीट कर तंज भी कसा है।
यह भी पढ़ें- प्रतिभा सिंह बोली: हिमाचल में कांग्रेस जीतेगी 50 सीटें, सीएम चेहरे पर भी कही बड़ी बात
“फन कुचलने का हुनर आता है मुझे,
सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते।” सुप्रभात 🙏💪🏼— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) June 11, 2022
हरियाणा में दो सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और उसके समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने बाजी मार ली। वोटिंग होने के बाद विवाद की वजह से करीब 8 घंटे तक काउंटिंग नहीं हो सकी और देर रात करीब 2:30 बजे नजीते घोषित किए गए। हरियाणा के 90 में से 89 विधायकों ने वोट डाला। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के पंवार को 31 वोट मिले और वह पहली सीट के लिए निर्वाचित हुए। दूसरे उम्मीदवार को भी जीत के लिए इतने ही विधायकों के वोट चाहिए थे। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के पास 31 सदस्य हैं, लेकिन पार्टी से असंतुष्ट चल रहे कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी के अधिकृत एजेंट को दिखाए बिना वोट डाला। माना जा रहा है कि उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। बीजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को प्रथम वरीयता के 29-29 वोट मिले, लेकिन दूसरी वरीयता के वोट से कार्तिकेय जीत गए। राज्य की दोनों राज्यसभा सीटों के लिए सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया। मतगणना तब शुरू हुई जब सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा की कांग्रेस के दो वोटों को रद्द करने की याचिका चुनाव आयोग में खारिज कर दी गई।
राज्स्थान से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार प्रमोद तिवारी , मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला ने जीत हासिल की है जबकि बीजेपी की ओर से से पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी ही राज्यसभा पहुंच सके। कर्नाटक में 4 सीट के लिए राज्यसभा चुनाव में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और निवर्तमान विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया और कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश विजयी रहे। महाराष्ट्र की 6 सीटों में से बीजेपी ने तीन, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की ।बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह ( को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है