-
Advertisement
सीएम सुक्खू को कुलदीप राठौर की सलाह, जरूरी संस्थानों को बहाल करे प्रदेश सरकार
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने बीजेपी सरकार (BJP Govt) द्वारा अंतिम 9 माह में खोले सभी संस्थान डिनोटिफाई (Denotified) कर दिए हैं। जिसको लेकर बीजेपी लगातार अक्रामक रूख अपनाए हुए है। इसी बीच ठियोग के विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने सुक्खू सरकार को डिनोटिफाई किए संस्थानों (Denotified Institutions) को जहां जरूरत है वहां बहाल करने की सलाह दी है।
राठौर ने अडानी समूह की जांच ना करवाने पर केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने शिमला में कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने जाते जाते राजनीतिक मंशा से बिना बजट और अन्य सुविधाओं के सैंकड़ों संस्थान खोल दिए। इन संस्थानों को प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सत्ता में आने के बाद डिनोटिफाई कर दिया।
राठौर ने कहा कि अब इनमें कई जगहों पर जहां संस्थानो की जरूरत है उन्हे सरकार को बहाल करना चाहिए। राठौर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी दो ऐसे संस्थान बंद हुए हैं, जिनकी लोगों को जरूरत है। सरकार को इन्हे बहाल करना चाहिए। वहीं कुलदीप राठौर ने अडानी समूह (Adani Group) की जांच ना करवाने पर केंद्र सरकार (Central Govt) पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मिलीभगत से जांच नहीं हो रही है। कांग्रेस ने लोगों के हक के लिए पहले भी आवाज बुलंद की थी संसद के सत्र में भी कांग्रेस इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।