-
Advertisement
नशे के व्यापार में बड़ी मछलियों को पकड़ने की जरूरत, सख्ती से पेश आए सरकार
शिमला। NIT हमीरपुर से सामने आए नशे के मामले ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। इसको लेकर जहां सरकार हरकत में है और कार्रवाई करने में जुटी है तो वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और सरकार से मामले में और ज्यादा सख्ती से पेश आने की उम्मीद जताई है। इस दौरान उन्होंने नशे के व्यापार (Drug Trade) में संलिप्त बड़े सौदागरों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की। इसके अलावा कुलदीप सिंह राठौड़ ने बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी जवाब दिया और पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी ठोका।
कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीते कुछ समय से जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नशे का कारोबार बढ़ रहा है यह बहुत गंभीर विषय है। NIT के मामले से परिजनों में भी चिंता बढ़ी है और जिस तरह से हॉस्टल में नशे का व्यापार चल रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ साधारण कार्रवाई से काम नहीं चलेगा इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई (Action) करने की जरूरत है। वहीं, कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अगर कोई राजनेता भी इस तरह के कृत्यों में सम्मिलित पाया जाता है या नशे के सौदागरों को शय देता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के व्यापार में बड़ी मछलियों को पकड़ने की जरूरत है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
संबित पात्रा के बयान पर राठौर का पलटवार
वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार अपनी गारंटीयों को पूरा कर रही है बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में बड़ी प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) आई जिसके चलते सब कुछ प्रभावित हुआ। ऐसे में अब सरकार जल्द ही अपनी गारंटी को पूरा करेगी। वहीं, राठौर ने कहा कि आने वाले पांच राज्यों के चुनाव में भी कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है और चुनाव के बाद ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाने जा रही है।
यह भी पढ़े:सुंदरनगर में 9 किलो चरस और 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 गिरफ्तार
सीएम के स्वास्थ्य को लेकर पूरा प्रदेश चिंतित
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) के स्वास्थ्य को लेकर AICC प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सीएम के स्वास्थ्य को लेकर पूरा प्रदेश चिंतित हैं। वे भगवान से प्रार्थना करेंगे की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द से जल्द ठीक होकर काम पर लौटे और अपने दायित्व का निर्वहन करें।